देश की खबरें | बदरीनाथ में यात्रा की तैयारियां जोरों पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केन्द्र बदरीनाथ धाम की 27 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।
गोपेश्वर (उत्तराखंड), 18 अप्रैल करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केन्द्र बदरीनाथ धाम की 27 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को बदरीनाथ पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया और पर्याप्त संख्या में मशीनें एवं अन्य संसाधन लगाते हुए अधिकारियों को काम और तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आवश्यक कामों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा शुरू होने से पहले टोकन काउंटर, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, प्रतीक्षालय, जूता स्टैंड तथा मंदिर परिसर तक जाने वाले आतंरिक मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाए तथा मार्ग के किनारे रेलिंग व साइनेज लगा दिए जाएं। उन्होंने पेयजल, शौचालय सहित अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को समय से सुचारू करने तथा मंदिर परिसर के आसपास निर्माण कार्यों के मलबे को साफ करने के निर्देश भी दिए।
खुराना ने कहा कि इस बार बदरीनाथ नाथ मंदिर में प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए अलग—अलग व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ बदरीनाथ महायोजना के तहत भी काम तेजी से चल रहे हैं और पहले चरण के कुछ कार्य लगभग पूरे कर लिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में अराइवल प्लाजा, बीआरओ बाईपास, लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, आधुनिक तकनीकयुक्त अस्पताल का विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का किया जा रहा है।
दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य किया जाना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)