खेल की खबरें | विश्व चैम्पियनशिप : भारोत्तोलक एन अजित पांचवें स्थान पर रहे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में खेल रहे मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नारायण अजित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां पुरूषों के 73 किलो वर्ग में ग्रुप सी में पांचवां स्थान हासिल किया ।

रियाद, नौ सितंबर पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में खेल रहे मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नारायण अजित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां पुरूषों के 73 किलो वर्ग में ग्रुप सी में पांचवां स्थान हासिल किया ।

राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता अजित को पिछले महीने एशियाई खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह खेल मंत्रालय के चयन मानदंडों पर खरे नहीं उतर रहे थे । उन्होंने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 172 किलो समेत कुल 312 किलो वजन उठाया ।

वह 320 किलो का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके लेकिन यह उनके अपने प्रदर्शन से बेहतर था । उन्होंने जुलाई में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में 308 किलो (138 और 170 किलो) वजन उठाया था ।

थाईलैंड के वीराफोन विचुमा 349 किलो वजन उठाकर ग्रुप में शीर्ष रहे ।

भारत के राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन अचिंता शेउली 285 किलो वजन उठाकर ग्रुप डी में निराशाजनक आठवें स्थान पर रहे ।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियमों के तहत 2023 विश्व चैम्पियनशिप और 2024 विश्व कप पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियमों के तहत अनिवार्य टूर्नामेंट हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\