पैदल घर जाने के लिए पटरी पर चलते रहे श्रमिक, मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के उदलकछार से दर्रीटोला रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से दो श्रमिक उसडी गांव निवासी कलेश्वर राजवाड़े (21 वर्ष) और नेवरा गांव निवासी गुलाब राजवाड़े (20 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि साथ ही चल रहे दो अन्य श्रमिक मोहनलाल (20 वर्ष) और उमेश देवांगन बाल बाल बच गए।
कोरबा, 21 अप्रैल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रेल की पटरी से होकर पैदल अपने घर के लिए निकले दो श्रमिकों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है।
कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के उदलकछार से दर्रीटोला रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से दो श्रमिक उसडी गांव निवासी कलेश्वर राजवाड़े (21 वर्ष) और नेवरा गांव निवासी गुलाब राजवाड़े (20 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि साथ ही चल रहे दो अन्य श्रमिक मोहनलाल (20 वर्ष) और उमेश देवांगन बाल बाल बच गए।
अधिकारियों ने बताया कि चारों श्रमिक पेंड्रा मरवाही गौरेला जिले में स्थित खाद बीज बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन के कारण राज्य में परिवहन बंद है। ऐसे में यह श्रमिक सूरजपुर जिले में स्थित अपने गांव जाने के लिए पूरी रात पटरियों पर चलते रहे। लेकिन सुबह मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)