जयपुर को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम करें : गहलोत

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संसाधनों में कोई कमी नहीं रख रही है। अधिकारी मिशन के साथ जयपुर को कोरोना वायरस मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ें।

जमात

जयपुर, 14 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर को कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संसाधनों में कोई कमी नहीं रख रही है। अधिकारी मिशन के साथ जयपुर को कोरोना वायरस मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ें।

उल्लेखनीय है कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 108 संक्रमित मरीजों में से 83 मरीज जयपुर के विभिन्न इलाकों में पाये गये। सबसे ज्यादा 67 संक्रमित मरीज रामगंज इलाके में पाये गये हैं।

गहलोत ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वीडियो कांफ्रेस के जरिए समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जयपुर की चारदीवारी के जिन 13 क्षेत्रों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह ऐसी महामारी है जिसका आकलन करना बहुत मुश्किल है, ऐसे में हर परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्थाएं करें कि इस चुनौती से हम सफलतापूर्वक निपट सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथकवास के लिए अधिक से अधिक स्थान चिन्हित कर वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि जयपुर में जिस तरह से मामले बढ़े हैं, कर्फ्यू को और सख्ती से लागू करना होगा। साथ ही राशन एवं खाद्य सामग्री के वितरण की व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बताया कि चारदीवारी के 13 ब्लाक ऐसे हैं जिनमें 321 संक्रमित मामले सामने आए हैं। पूरी मुस्तैदी के साथ इन क्षेत्रों में सघन सैम्पलिंग की जा रही है। इन क्षेत्र को सील कर दिया गया है। ई-रिक्शा के माध्यम से सूखी राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राशन एवं खाद्य सामग्री के वितरण की भी समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में अटके हुए प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में किसी तरह की कमी नहीं रहे।

उन्होंने निर्देश दिए कि गरीबों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों निराश्रित एवं असहाय लोगों को अनुग्रह राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा, अति. मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अखिल अरोरा, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भंडारी भी उपस्थित थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\