देश की खबरें | पश्चिमी दिल्ली में महिला की चाकू घोंपकर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 35 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। उसका शव उसके किराये के घर से बरामद किया गया है।

नयी दिल्ली, दो दिसंबर पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 35 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। उसका शव उसके किराये के घर से बरामद किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान रेखा रानी के तौर पर हुई है जो बीते 15 साल से गणेश नगर इलाके में एक किराये के घर में अपनी बेटी के साथ रह रही थी।

उन्होंने बताया कि तिलक नगर थाने को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर सूचना मिली। इसके बाद एक टीम घर पहुंची तो पाया कि दरवाज़े पर ताला लगा है।

पुलिस ने जब दरवाज़ा खोला तो उन्हें रेखा रानी का शव मिला।

मृतक की 16 वर्षीय बेटी ने अपने बयान में कहा कि वह बीमार है औ दवाई खा कर अपने कमरे में सो रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसकी मां की हत्या की जा चुकी है और वह समझ रही थी कि उसकी मां दूसरे कमरे में है और वह उन्हें फोन कर रहे थी।

जब रेखा रानी ने फोन नहीं उठाया तो वह दूसरे कमरे में गई जहां उसकी मां का पुरुष मित्र था। जब उसने व्यक्ति से पूछा कि उसकी मां कहां है तो व्यक्ति ने कहा कि वह बाहर गई हैं और उसे भी बाहर जाने के लिए कहा।

अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी आशंका के मद्देनजर रेखा रानी की बेटी घर से चली गई। संदिग्ध भी जल्दी ही दरवाज़े पर ताला लगा वहां से चला गया।

पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) घनश्याम बंसल ने कहा कि सामने आया है कि महिला को दो जगह चाकू मारा गया है। उनके मुताबिक, एक बार जबड़े और गले पर चाकू से वार किया गया जबकि दूसरा वार हाथ पर किया गया है।

बंसल ने कहा कि बेटी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता से संबंधित धारों में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\