देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथी के हमले में महिला की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक जंगली हाथी के हमले में 55 साल की एक महिला की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
जशपुर, 29 जनवरी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक जंगली हाथी के हमले में 55 साल की एक महिला की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम बगीचा पुलिस थाना क्षेत्र के झिक्की गांव में हुयी जब पीड़िता फुलबासो बाई लकड़ी चुनने जंगल में गयी थी।
उन्होंने बताया कि महिला का हाथी से सामना हुआ और उसने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी ।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला के निकटतम परिजन को मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है और आवश्यक औपचारिकतायें पूरी किये जाने के बाद शेष 5.75 लाख रुपये की राशि भी उन्हें उपलब्ध करा दी जायेगी।
इससे पहले नौ जनवरी को जिले के बागबहार इलाके में 32 साल के युवक की हाथी के हमले में मौत हो गयी थी ।
वन विभाग के अनुसार पिछले तीन साल में हाथियों के हमले में प्रदेश में 220 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)