देश की खबरें | नगर निगम की इमारत से कूद कर महिला ने आत्महत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी दिल्ली नगर निगम की इमारत की 11वीं मजिल से छलांग लगा कर 36 साल की एक महिला ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी दिल्ली नगर निगम की इमारत की 11वीं मजिल से छलांग लगा कर 36 साल की एक महिला ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कृष्णा के रूप में की गयी है । वह निगम की इमारत की 11 मंजिल पर स्थित वास्तुकार के कार्यालय में बतौर सहायक काम करती थी।

यह भी पढ़े | Maharashtra Stamp Duty: महाराष्ट्र में घर खरीदना हुआ सस्ता, स्टैम्प ड्यूटी 5% से घटकर 2 फीसदी हुई.

उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और इसमें पुलिस को किसी प्रकार की गड़बड़ी का संदेह नहीं है ।

पुलिस के अनुसार महिला करीब पौने दस बजे आफिस आयी और काउंटर से चाबी लेने के बाद इसे खोला। वह अंदर गयी और उसने एक टेबल पर अपना बैग रखा । उसने अपने सैंडल उतारे और खिड़की से छलांग लगा दी।

यह भी पढ़े | NEET पर जारी बवाल के बाद महाराष्ट्र में MPSC की परीक्षा को स्थगित किया गया: 26 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

महिला के परिजन ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने कहा कि वह तथ्यों की पुष्टि कर रही है।

उन्होंने बताया कि महिला का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और शव परीक्षण के बाद उसे परिजन को सौंपा जायेगा ।

पुलिस ने बताया कि महिला का विवाह 2000 में हुआ था और उसके पति राहुल के अलावा परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, जिनके साथ वह दिल्ली के वेलकम इलाके में रहती थी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\