खेल की खबरें | स्टोक्स और फॉक्स की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 98) और विकेटकीपर बेन फॉक्स (नाबाद 61) की छठे विकेट के लिए 161 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 308 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
मैनचेस्टर , 26 अगस्त कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 98) और विकेटकीपर बेन फॉक्स (नाबाद 61) की छठे विकेट के लिए 161 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 308 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 151 रन पर सिमट गयी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त 157 रन की हो गयी ।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 111 रन से की थी और टीम ने पहले सत्र में जॉनी बेयरस्टो (49) और सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (38) का विकेट गंवाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। दोनों को एनरिच नॉर्किया (41 रन पर तीन विकेट) ने चलता किया।
नोर्किया ने इसके बाद स्टोक्स और फॉक्स को भी परेशान किया लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला।
टेस्ट में अपने 12वें शतक से दो रन दूर स्टोक्स ने अब तक की 155 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े है। जबकि संभल कर बल्लेबाजी कर रहे फॉक्स ने 153 गेंद की पारी में चार चौके लगाये।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने दूसरे सत्र में दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों केशव महाराज (17 ओवर में 55 रन) और साइमन हार्मर (18 ओवर में 52 रन) का इस्तेमाल किया। ये गेंदबाज रन रोकने में सफल रहे लेकिन विकेट नहीं चटका सके जिससे स्टोक्स और फॉक्स को क्रीज पर नजरें जमाने का मौका मिला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)