DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 267 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के बाद शाहबाज अहमद का आया तूफान
नीतिश और शाहबाज अहमद की जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा. शाहबाज ने खलील के खिलाफ छक्का जड़ा तो वही नीतिश ने मुकेश कुमार की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया. अक्षर के खिलाफ 15वें ओवर में छक्के के साथ सनराइजर्स ने 200 रन पूरे किये. इसके साथ ही शाहबाज और नीतिश ने 34 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
नयी दिल्ली: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 266 रन बनाये. हेड ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाये जबकि अभिषेक ने महज 12 गेंद की पारी में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिये. DC vs SRH, IPL 2024 35th Match Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 267 रनों का लक्ष्य, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम
इन दोनों की मौजूदगी में सनराइजर्स ने पांच ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रनों का शतक पूरा किया और फिर पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बनाये. दोनों ने शुरुआती छह ओवरों में 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये. शाहबाज अहमद ने आखिरी ओवरों में 29 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेल टीम को 266 रन तक पहुंचाया जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
शाहबाज ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाने के साथ पांचवें विकेट के लिए नीतिश कुमार रेड्डी (27 गेंद में 37 रन) के साथ 47 गेंद में 67 रन की साझेदारी की. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने चार ओवर में 55 रन देकर चार जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिये. अक्षर ने चार ओवर में महज 29 रन खर्च किये तो वहीं मुकेश ने 57 रन लुटाये.
हेड और शर्मा ने सनराइजर्स को ताबड़तोड़ आगाज कराया. हेड ने पहले ओवर में खलील (तीन ओवर में बिना किसी सफलता के 51 रन) के खिलाफ छक्का और दो चौका लगाया तो अभिषेक ने ओवर का अंत चौके से किया. हेड ने इसके बाद एनरिच नोर्किया और ललित यादव (दो ओवर में बिना किसी सफलता के 41 रन) के खिलाफ बाउंड्री की बौछार कर महज 2.4 ओवर में टीम का पचासा पूरा करने के बाद छक्के के साथ महज 16 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
दूसरे छोर से अभिषेक ने भी पांचवें ओवर में कुलदीप का स्वागत लगातार दो छक्के से करने के बाद ओवर का अंत भी छक्के से किया जिससे टीम ने महज पांच ओवर में रनों का शतक पूरा कर लिया. हेड ने छठे ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ लगातार चार चौके लगाने के बाद आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया. पावरप्ले में सनराइजर्स ने बिना किसी नुकसान के 125 रन बना लिये.
इससे पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था जिसने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 105 रन बनाये थे. पावरप्ले के बाद अभिषेक ने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए कुलदीप के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को कैच देकर आउट हो गये. इस वामहस्त गेंदबाज ने इसी ओवर में एडेन मार्कराम (एक रन) को आउट कर सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया.
हेनरिच क्लासेन (15) ने क्रीज पर आते ही कुलदीप के खिलाफ दो छक्के जड़े लेकिन इस गेंदबाज ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर हेड को आउट कर दिल्ली के गेंदबाजों को राहत दिलायी. अगले ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने क्लासेन को बोल्ड कर टीम को दो गेंद में दूसरी सफलता दिलायी. इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज कुछ हद तक रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे.
नीतिश और शाहबाज अहमद की जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा. शाहबाज ने खलील के खिलाफ छक्का जड़ा तो वही नीतिश ने मुकेश कुमार की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया. अक्षर के खिलाफ 15वें ओवर में छक्के के साथ सनराइजर्स ने 200 रन पूरे किये. इसके साथ ही शाहबाज और नीतिश ने 34 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
नीतिश ने 17वें ओवर में कुलदीप के खिलाफ रिवर्स शॉट पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑन पर डेविड वार्नर को कैच दे बैठे. खलील अहमद के खिलाफ 19वें ओवर में अब्दुल समद ने एक जबकि शाहबाज अहमद ने दो छक्के लगाये जिससे टीम ने मौजूदा सत्र में तीसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार किया. मुकेश ने आखिरी ओवर में समद की 13 रन की पारी को खत्म किया लेकिन शाहबाज ने दो चौके जड़ 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा टीम की पारी को खत्म किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)