देश की खबरें | संसद का शीतकालीन सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए: मनीष तिवारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बृहस्पतिवार को मांग की कि कृषि सुधार कानूनों पर किसानों के वर्तमान आंदोलन, चीन के आक्रामक रवैये और कोविड-19 जैसे देश के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद का शीतकालीन सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, तीन दिसंबर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बृहस्पतिवार को मांग की कि कृषि सुधार कानूनों पर किसानों के वर्तमान आंदोलन, चीन के आक्रामक रवैये और कोविड-19 जैसे देश के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद का शीतकालीन सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।

पंजाब के आनंदपुर साहिब के लोकसभा सदस्य ने कहा कि सांसदों की‘‘कोविड के चलते अपने दायित्वों से नही बचने का उदाहरण पेश करने और अगुवाई करने की देश के प्रति जिम्मेदारी बनती है।’’

यह भी पढ़े | किसान आंदोलन: आपस में उलझे पंजाब के सीएम और केजरीवाल, कैप्टन को बताया ‘मोदी भक्त’.

तिवारी ने एक बयान मे कहा कि ‘‘किसानों के आंदोलन, चीन के आक्रामक रवैये, कोविड संकट और अर्थव्यवस्था में गिरावट’’ के मद्देनजर संसद का शीतकालीन सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ जब देश के विभिन्न हिस्सों के हजारों किसान तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली के चारों ओर प्रदर्शन कर रहे हैं तो ऐसे में उनके आंदोलन के मद्देनजर संसद का शीतकालीन सत्र बुलाना और अहम है।’’

यह भी पढ़े | आईडीएक्स को 25 वर्षो तक गैस एक्सचेंज की तरह काम करने को PNGRB की मंजूरी.

उन्होंने कहा, ‘‘ और संसद किसानों की चिंताओं और मांगों को ध्यान में रखते हुए इन विषयों पर चर्चा करने एवं विचार विमर्श करने का सबसे अच्छा मंच है। ’’

तिवारी ने कहा कि स्थायी समितियों और संयुक्त संसदीय समितियां जैसी कई संसदीय समितियां तो पहले से ही नियमिति बैठकें कर रही हैं, ऐसे में ‘‘सदन के शीतकालीन सत्र को छोड़ देने का कोई तुक या वजह नहीं है।’’

पिछले महीने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि लोकसभा सचिवालय शीतकालीन सत्र आयोजित करने के लिए तैयार है लेकिन तारीखें संसदीय विषयों पर मंत्रिमंडल की समिति तय करेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\