ताजा खबरें | लोग "दीदी या मोदी’’ में से किसकी गारंटी स्वीकार करेंगे: अभिषेक बनर्जी ने पूछा
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि वे ‘‘दीदी या मोदी’’ में से किसकी गारंटी स्वीकार करेंगे।
धुपगुड़ी (प.बंगाल), 12 अप्रैल तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि वे ‘‘दीदी या मोदी’’ में से किसकी गारंटी स्वीकार करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 2021 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल को विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्रीय धनराशि को रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लक्ष्मीर भंडार, खाद्य साथी और अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इन योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई थी।’’
उन्होंने पूछा, ‘‘आप किसकी गारंटी स्वीकार करेंगे, दीदी की या मोदी की?’’
बनर्जी जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट के लिए तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय के पक्ष में उत्तरी बंगाल के धुपगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जलपाईगुड़ी से आवास योजना के लिए आवेदन किया है, उन्हें दिसंबर तक पहली किस्त मिल जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह दीदी की गारंटी है।’’
बनर्जी ने दावा किया कि जयंत रॉय 50 प्रतिशत से अधिक मत प्रतिशत के साथ भाजपा सांसद चुने गए थे, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया।
रॉय को भाजपा ने जलपाईगुड़ी से दोबारा उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया था, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि भाजपा शासन के तहत भारत प्रेस की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और भूख जैसे विभिन्न सूचकांकों में फिसल गया है।’’
उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक श्वेत पत्र लेकर आएं कि क्या केंद्र ने 2021 से आवास योजना के तहत बंगाल के लिए कोई निधि जारी की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)