छतरपुर (मध्यप्रदेश), 18 नवंबर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हिरासत से भागने की कोशिश में एक आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर कथित रूप से गोली चला दी लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह जख्मी हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात मातगुवां थाना क्षेत्र में हुई।
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने बताया कि पुलिस ने धार जिले के पीथमपुर से तीस हजार रुपये के इनामी बदमाश रविंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार किया था और उसे छतरपुर ला रही थी।
उन्होंने बताया कि मातगुवां और छतरपुर के बीच पुलिस वाहन को विश्राम के लिए रोका गया और उतरते समय आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल कथित रूप से छीन ली और भागने के प्रयास में गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें परिहार के पैर में गोली लग गई। उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी ने बताया कि परिहार के खिलाफ जबरन वसूली और हत्या समेत 12 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह परिहार ने पुलिस टीम पर उस समय गोली चलाई थी, जब पुलिस ने उसे जिले के डेरी गांव में गिरफ्तार करने की कोशिश की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)