ताजा खबरें | कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब सपा कब देगी : योगी आदित्यनाथ

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. उन्होंने कहा कि अलका राय, पूजा पाल, जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी कब देगी। सपा नेत्री जवाब दें।

उन्होंने कहा कि अलका राय, पूजा पाल, जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी कब देगी। सपा नेत्री जवाब दें।

उन्नाव में बुधवार को सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर वहां पहुंची डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री के 'मंगलसूत्र' वाली टिप्पणी पर कहा था कि मंगलसूत्र की बात करने वालों को देश को यह बताना चाहिये कि पुलवामा के शहीद सैनिकों के पत्नियों का मंगलसूत्र किसने छीना था।

मैनपुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जयवीर सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार में हुई हत्याओं का हिसाब मांगा।

योगी ने दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय, राजू पाल व अधिवक्ता उमेश पाल की नृशंस तरीके से की गई हत्या का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि अलका राय, पूजा पाल, जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी कब देगी। सपा नेत्री जवाब दें, माफिया के द्वारा गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के साथ मारे गए छह लोगों की विधवाओं का क्या हुआ।

मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि सपा सरकार में ‘पाले’ गए माफिया ने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रूंगटा की अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी थी; उनकी विधवा का क्या हुआ।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने अपने कृत्यों पर कभी पश्चाताप नहीं किया, वह देश की कीमत पर राजनीति करना चाहती है जबकि भाजपा देश के लिए राजनीति करती है।

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या में जिन राम भक्तों का लहू सपा सरकार ने बहाया था; उन नौजवानों की विधवाओं के मंगलसूत्र पर सपा नेत्री जवाब कब देंगी।

उन्होंने सपा के परिवारवाद पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या परिवार के बाहर सपा को कोई यदुवंशी कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसे वे सदन में भेज सकें। इस दौरान सपा के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन के सिलसिले उन्नाव आयीं डिंपल ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री की 'मंगलसूत्र' वाली टिप्पणी की तरफ इशारा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग मंगलसूत्र की बात करते हैं वे वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई घटना के बारे में बताएं कि देश के उन शहीद जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने? सरकार ने आज तक नहीं बताया कि वह घटना कैसे हुई।''

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन चुनावी भाषणों में कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देकर आरोप लगाया है कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी पार्टी सत्ता में आयी तो वह देश के लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करके उसे बांट देगी और महिलाओं के मंगलसूत्र तक सुरक्षित नहीं रहेंगे।

जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\