देश की खबरें | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी पार्टी ने क्या किया : शाह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वालों पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस जंग में विपक्षी पार्टी ने अमेरिका, स्वीडन में लोगों से बात करने, इंटरव्यू लेने के अलावा क्या किया।

जियो

नयी दिल्ली, 8 जून केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वालों पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस जंग में विपक्षी पार्टी ने अमेरिका, स्वीडन में लोगों से बात करने, इंटरव्यू लेने के अलावा क्या किया।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक जन और एक मन’ के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जिससे भारत, दुनिया में अच्छी स्थिति में है ।

यह भी पढ़े | One Nation, One Ration Card Rules: वन नेशन वन राशन कार्ड- परिवार का कोई भी सदस्य कहीं भी ले सकता है राशन, जानें पूरा नियम.

वर्चुअल माध्यम से ओडिशा में जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘विपक्ष के कुछ वक्रदृष्टा आज हम पर सवाल उठाते हैं तो मैं उन्हें पूछता हूं कि उन्होंने क्या किया? कोई स्वीडन में, कोई अमेरिका में लोगों से बात करता है, इसके अलावा और क्या किया आपने ?’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट के दौरान त्वरित सहायता के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये जरूरतमंदों के लिए दिए।

यह भी पढ़े | राजनाथ सिंह ने कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज- कहा- सरकार महामारी को रोक पाने में नाकामयाब है: 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, वंशवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण की राजनीति करना उसकी परंपरा है।

शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त करने का भी जिक्र किया ।

उन्होंने वर्षों से अदालत में लंबित राम जन्मभूमि विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दोबारा बहुमत मिलने के बाद सटीक तरीके से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और शीर्ष अदालत से राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने पर मोदी सरकार ने ट्रस्ट का गठन कर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया ।

शाह ने कहा कि इस तरह की 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भाजपा के अनेक नेता जनता से संवाद करने वाले हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\