जरुरी जानकारी | वीवर्क इंडिया ने राइट्स इश्यू के जरिये जुटाये 500 करोड़ रुपये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. काम करने की साझा जगह प्रदान करने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने कर्ज कम करने और भविष्य में वृद्धि हासिल करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
नयी दिल्ली, 13 जनवरी काम करने की साझा जगह प्रदान करने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने कर्ज कम करने और भविष्य में वृद्धि हासिल करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
वीवर्क इंडिया में रियल एस्टेट कंपनी एम्बेसी ग्रुप की 73 प्रतिशत, जबकि वीवर्क ग्लोबल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह एक गैर-सूचीबद्ध कंपनी है।
बेंगलुरू स्थित वीवर्क इंडिया ने बयान में कहा कि उसने ‘‘ राइट्स इश्यू के जरिये सफलतापूर्वक 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।’’
बयान के अनुसार, एम्बेसी ग्रुप और वीवर्क ग्लोबल ने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
वीवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण विरवानी ने कहा, ‘‘ पिछले आठ वर्षों में हम दीर्घकालिक, टिकाऊ विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हाल ही में हमारे राइट्स इश्यू के सफल समापन के साथ हम ऋण-मुक्त होने की राह पर हैं। यह हमारे निवेशकों/शेयरधारकों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है...’’
वीवर्क इंडिया वर्तमान में आठ शहरों में एक लाख से अधिक कार्यस्थान (डेस्क) मुहैया कराती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)