कोलकाता, 31 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में 40 वर्षीय एक मूक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीड़िता के घर से बाहर निकलने के बाद आरोपी उसे एक सुनसान मकान में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
महिला के परिवार के एक सदस्य ने दावा किया कि एक स्थानीय पंचायत सदस्य ने मामले को रफादफा करने के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे की पेशकश की, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया।
इससे पहले अक्टूबर में कुलतली और जयनगर इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी जब नौ वर्षीय एक बच्ची का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई थी। लापता होने के कुछ घंटे बाद बच्ची का शव बरामद किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY