पश्चिम बंगाल: जमानत की मांग करते हुए कैदियों ने किया हिंसक प्रदर्शन
अधिकारियों ने बताया कि सुधार गृह के आठ वार्डों में 750 कैदी हैं। इनमें से 50-60 कैदी कोविड-19 संकट पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश का हवाला देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जलपाईगुड़ी, 18 अप्रैल पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी सुधार गृह में जमानत की मांग करते हुए कैदियों के एक समूह ने शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने बताया कि सुधार गृह के आठ वार्डों में 750 कैदी हैं। इनमें से 50-60 कैदी कोविड-19 संकट पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश का हवाला देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, 23 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया था कि वे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने के लिये उच्चस्तरीय समितियों का गठन करें, जो सात साल तक की कैद की सजा काट रहे कैदियों और विचाराधीन कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत देने पर विचार करेगी।
जलपाईगुड़ी जेल के मुख्य अनुशासन अधिकारी असीम आचार्य ने कहा कि पुलिकर्मी जेल के मुख्य क्षेत्र में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं जिसके दरवाजे को कैदियों ने अंदर से बंद कर रखा है।
उन्होंने कहा कि वे अंदर से पत्थर फेंक रहे हैं, हालांकि अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि जेल के चारों ओर पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)