देश की खबरें | पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र आहूत करने की प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण करार दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने को लेकर असमंजस की स्थिति मंगलवार को भी जारी रही और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह सात मार्च को सदन को आहूत करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल के फैसले पर उनके द्वारा चिह्नित ‘‘त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया’’ पर लिखित में जवाब दें।

कोलकाता, एक मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने को लेकर असमंजस की स्थिति मंगलवार को भी जारी रही और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह सात मार्च को सदन को आहूत करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल के फैसले पर उनके द्वारा चिह्नित ‘‘त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया’’ पर लिखित में जवाब दें।

कैबिनेट ने राज्यपाल को सात मार्च को दोपहर दो बजे विधानसभा बुलाने के लिए सोमवार को एक नया प्रस्ताव भेजा। इससे पहले उनके पास जो प्रस्ताव आया था उसमें तड़के ‘दो बजे’ सदन आहूत करने की बात कही गयी थी और उन्होंने (राज्यपाल ने) उस पत्राचार के आधार पर सदन को आहूत करने की अनुमति दे दी थी।

सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि टाइप की गलती के कारण ‘2 बजे एएम’ लिखा गया था, जबकि कैबिनेट की ओर से किये गये पत्राचार में ‘2 बजे पीएम’ होना चाहिए था।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने 28 फरवरी के कैबिनेट के निर्णय के आधार पर सात मार्च को दो बजे अपराह्न विधानसभा सत्र आहूत करने के सिलसिले में मुलाकात करने आये थे, उन्हें चिह्नित त्रुटियों पर लिखित में जवाब देने का निर्देश दिया गया है।’’

सात मार्च को दो बजे अपराह्न विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी कैबिनेट के फैसले के सिलसिले में पत्र सोमवार शाम पहुंचा था।

राजभावन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव को ‘चिह्नित त्रुटियों’ के बारे में यथाशीघ्र राज्यपाल को अवगत कराने को कहा गया है, ताकि मामले पर विचार विमर्श समय पर हो सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\