देश की खबरें | विपक्षी दलों के एजेंडे में गरीबों का कल्याण कभी नहीं रहा : आदित्यनाथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उनके एजेंडे में गरीबों का कल्याण कभी नहीं रहा।
बिजनौर/बरेली (उप्र), 13 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उनके एजेंडे में गरीबों का कल्याण कभी नहीं रहा।
योगी ने शनिवार को पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जितिन प्रसाद और बरेली से भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में बहेड़ी (बरेली) तथा बिजनौर के बढ़ापुर में भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में आयोजित अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया।
योगी ने बिजनौर और बरेली की जनसभाओं में कहा, ‘‘कांग्रेस, सपा व बसपा के एजेंडे में विकास व गरीब कल्याण नहीं था। आस्था से खिलवाड़ करना ये जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे।’’
उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे ‘‘अपराधी व माफिया को गले का हार बनाकर जनता, बेटियों एवं व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाते’’ थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘अब माफिया एवं अपराधी जेल में हैं या जहन्नुम में।’’
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो भी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करेगा, चाहे वह रामलला की हो या किसी गरीब व्यक्ति की, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उससे ब्याज सहित वसूली की जाएगी।
आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आज उत्तर प्रदेश में कोई कर्फ्यू या दंगा नहीं है बल्कि ‘‘ यहां सब कुछ चंगा है।’’
उन्होंने कहा, "जब हम कोई अच्छा निर्णय लेते हैं, तो हमें अच्छे परिणाम मिलते हैं। जब हम कोई बुरा निर्णय लेते हैं, तो हमें उसके परिणाम भुगतने पड़ते हैं।"
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि केवल भाजपा ही यह सुरक्षा प्रदान कर सकती है। उन्होंने विपक्षी दलों के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर उनकी आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘‘जिन बड़े-बड़े माफिया की कभी तूती बोलती थी, आज वे घिघियाते हैं। कहते हैं कि ‘जान बख्श दो, ठेले पर सब्जी लगाकर पेट भर लेंगे, लेकिन किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करेंगे’।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘1980 में मुरादाबाद में भयंकर दंगा हुआ था। दर्जनों लोग मारे गए थे। लोगों (विपक्ष) ने उस समय से 2017 तक रिपोर्ट दबाकर रखी थी। मैंने इसकी जांच शुरू कराई तो दंगा कराने वालों के चेहरे उजागर हो गए। निर्दोष व्यापारी, हिंदू एवं सिख मारे गए थे पर कोई पूछने वाला नहीं था। वर्ष 2016 में सहारनपुर में भी सिख विरोधी दंगा हुआ था पर दंगाई आज जान की भीख मांगते हुए छिपे-छिपे फिर रहे हैं।’’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पहले बरेली में हर महीने दंगे होते थे, लेकिन अब दंगाई अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।...वे जानते हैं कि अगर वे ऐसा करेंगे तो उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा। अब किसी के लिए दंगा कराना और फिर अराजकता फैलाने के लिए किसी पार्टी से फतवा जारी कराना संभव नहीं होगा।"
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल और बरेली में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)