देश की खबरें | लचर गेंदबाजी, खराब बल्लेबाजी , भारत के सामने कई समस्यायें : सहवाग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम में कई समस्यायें हैं जिनका हल निकालने की जरूरत है ।

नयी दिल्ली, पांच जुलाई भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम में कई समस्यायें हैं जिनका हल निकालने की जरूरत है ।

भारत को इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2 . 2 से बराबर की ।

सहवाग ने लिखा ,‘‘ भारत के सामने कई मसले हैं । शीर्ष छह बल्लेबाजों में पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं । जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे । चौथी पारियों में गेंदबाजी भी खराब है ।’’

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ इंग्लैंड की खास जीत । जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ शानदार फॉर्म में हैं और बल्लेबाजी को आसान कर दिया । इंग्लैंड को जीत की बधाई ।’’

पूर्व हरफनमौला इरफान पठान : इंग्लैंड की यह जीत भारतीय टीम को खलेगी । कितनी आसान जीत ।

केविन पीटरसन : इंग्लैंड की यह नयी टेस्ट टीम शानदार है । सफर का मजा लीजिये ।

एबी डिविलियर्स : अद्भुत जीत । शानदार टेस्ट मैच ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\