खेल की खबरें | हमने 20 रन कम बनाए: हार्दिक पंड्याज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने का मौका गंवाने के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए।
जयपुर, 26 मई मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने का मौका गंवाने के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए।
मुंबई के 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस (73 रन, 42 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रियांश आर्य (62 रन, 35 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 109 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 39 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 57 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट पर 184 रन बनाए।
हार्दिक ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उनके बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए।
हार्दिक ने कहा, ‘‘विकेट जिस तरह से खेल रहा था उसे देखते हुए हमने 20 रन कम बनाए। ऐसा होता है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आज रात ऐसा नहीं कर पाए। हमने पांच ट्रॉफी जीती हैं, यह हमेशा मुश्किल रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप थोड़ा भी मौका देते हो तो दूसरी टीमें हावी हो जाती हैं। यह एक छोटी सी चूक है। यह अभी भी ताजा है, बाद में समस्याओं की पहचान की जाएगी। हालांकि हमारे बल्लेबाजों को 20 और रन बनाने के लिए मौकों का फायदा उठाने की जरूरत थी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)