जयपुर, आठ जुलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले नौ साल में राजस्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है।
मोदी ने बीकानेर के पास नौरंगदेसर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में हमने राजस्थान के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है। जो सीमावर्ती इलाके दशकों से विकास से वंचित थे उनके लिए हमने 'वाइब्रेंट विलेज' योजना शुरू की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया जिससे उन क्षेत्रों में विकास हो रहा है। देश के लोगों की भी सीमांत क्षेत्रों में जाने में दिलचस्पी बढ़ी है। इससे सीमा पर बसे इलाकों में भी विकास की नयी ऊर्जा पहुंची है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोई भी राज्य विकास की दौड़ में आगे तब निकलता है जब उसके सामर्थ्य की, उसकी संभावनाओं की सही पहचान की जाए। राजस्थान तो अपार सामर्थ्य और संभावनाओं का केन्द्र रहा है। राजस्थान में विकास की तेज रफ्तार भरने के ताकत है इसलिए हम यहां रिकॉर्ड स्तर पर निवेश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए हम यहां ‘परिवहन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक’ बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेस-वे और रेलवे से पूरे राजस्थान में पर्यटन से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा जिसका सबसे बड़ा लाभ यहां युवाओं को होगा।’’
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘बीते नौ साल में देश की तस्वीर सड़क संबंधी बुनियादी ढांचे के मामले में काफी बदली है। मैं मानता हूं कि यह अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा परियोजना भारत के इतिहास में एक 'लैंडमार्क' है। इसका निर्माण, इसकी गुणवत्ता व इसके साथ इस्तेमाल की गई प्रौद्योगिकी निश्चित रूप से देश के लिए ही नहीं, दुनिया के लिए भी आदर्श बन सकती है इतना अच्छा काम यहां हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजमार्ग राजस्थान के लिए भी विकास का इंजन साबित होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 11,125 करोड़ रुपए की लागत वाले और 502 किमी लंबाई के 6-लेन अमृतसर-जामनगर एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर के हनुमानगढ़-जालौर खंड का लोकार्पण किया।
इसी तरह प्रधानमंत्री ने करीब 10,950 करोड़ रुपये की लागत वाले हरित ऊर्जा गलियारे के लिए निर्मित अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-I का लोकार्पण किया। उन्होंने बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बीकानेर में 30 बिस्तरों वाले नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का लोकार्पण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केन्द्रीय कानून व विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY