चुनाव के लिए हम तैयार, लोग महसूस करें कि आप और भाजपा ने दिल्ली को कितना नुकसान पहुंचाया है: कांग्रेस

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि वह और उसके प्रत्याशी पूरी तरह तैयार हैं तथा लोगों को यह अहसास करने के साथ मतदान करना चाहिए कि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली को कितना नुकसान पहुंचाया है.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 7 जनवरी : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि वह और उसके प्रत्याशी पूरी तरह तैयार हैं तथा लोगों को यह अहसास करने के साथ मतदान करना चाहिए कि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली को कितना नुकसान पहुंचाया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां चुनाव की तारीख का ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘कांग्रेस, उसके प्रत्याशी चुनाव के लिए तैयार हैं. हम तारीख की घोषणा का स्वागत करते हैं. मैं लोगों से चुनाव में वोट करने की अपील करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को दिल्ली के गैस चैंबर से खुद को बचाने के लिए वोट करना चाहिए, उन्हें अच्छी सरकार चुननी चाहिए, उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि केंद्र में भाजपा और दिल्ली में आप के शासन से उन्हें कितना नुकसान पहुंचाया है.’’ निजामुद्दीन ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली रहने लायक थी. लोगों को कांग्रेस को वोट देना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : बीपीएससी परीक्षा: कथित अनियमितताओं एवं पुलिस कार्रवाई संबंधी याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

नयी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि अब हमें मतदान की तारीख का पता है. हम पहले से ही काम कर रहे थे, लेकिन एक बार कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनाव अभियान नियोजित ढंग से चलाया जा सकेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा तैयारी का अधिकांश कार्य पहले ही किया जा चुका है. हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं, हमारा एजेंडा तैयार है, हमारे मतदाता तैयार हैं और हम पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ेंगे.’’

Share Now

\