जरुरी जानकारी | वेव ग्रुप का नई आवासीय परियोजना से 500 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप को एक नई लक्जरी आवासीय परियोजना से 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय की उम्मीद है।

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप को एक नई लक्जरी आवासीय परियोजना से 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय की उम्मीद है।

वेव ग्रुप ने बयान में कहा, कंपनी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4,200 एकड़ की टाउनशिप में 5.2 एकड़ में फैली एक नई परियोजना ‘ईडन’ शुरू की है।

संपत्ति सलाहकारों के अनुसार, इसमें बिक्री के लिए करीब 250 अपार्टमेंट पेश किए गए हैं। कंपनी को 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग की उम्मीद है।

वेव ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह गाजियाबाद में अपनी 4,200 एकड़ की टाउनशिप 'वेव सिटी' में करीब 9,000 फ्लैट पेश करने की योजना बना रहा है, ताकि मजबूत आवास मांग का फायदा उठाया जा सके।

वेव सिटी के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘ पिछले 12 महीनों में टाउनशिप में प्रीमियम अपार्टमेंट के लिए खरीदारों की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। परिणामस्वरूप इस अवधि में द्वितीयक बाजार में कीमत करीब 30 प्रतिशत बढ़ गई।’’

कंपनी ने कुछ भूखंड अन्य बिल्डर को भी बेचे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\