खेल की खबरें | वारियर्स ने आरसीबी को 138 रन पर समेटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से यूपी वारियर्स ने एलिस पैरी के अर्धशतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को यहां 19.3 ओवर में 138 रन पर समेट दिया।

खेल की खबरें | वारियर्स ने आरसीबी को 138 रन पर समेटा

मुंबई, 10 माार्च अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से यूपी वारियर्स ने एलिस पैरी के अर्धशतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को यहां 19.3 ओवर में 138 रन पर समेट दिया।

पैरी ने 39 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 24 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। वारियर्स की तरफ से एक्लेस्टोन ने 13 रन देकर चार और दीप्ति ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। अंजली सर्वानी ने क्षेत्ररक्षण में कमाल दिखाया तथा तीन कैच लेने के अलावा एक रन आउट किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना केवल चार रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर कवर में कैच दे बैठी। दूसरे छोर पर हालांकि डिवाइन ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया।

न्यूजीलैंड की इस बल्लेबाज ने ग्रेस हैरिस के पहले ओवर में चौके और छक्के से शुरुआत की लेकिन जब वह मंधाना के आउट होने के बाद पैरी के साथ मजबूती से पारी आगे बढ़ा रही थी तभी एक्लेस्टोन की गेंद कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गई। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

पैरी ने भी अंजली सर्वानी पर दो चौके और गायकवाड पर छक्का जड़कर शुरू में अपने इरादे जतला दिए थे। इसे आरसीबी पावर प्ले में 54 रन बनाने में सफल रहा। पैरी ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस बीच कनिका आहूजा (आठ) और हीथर नाइट (एक) उनका साथ नहीं दे पाई।

श्रेयंका पाटिल (15) भी तीन चौके जड़ने के बाद एक्लेस्टोन का दूसरा शिकार बनी। पैरी भी 17वें ओवर के शुरू में रन गति तेज करने के प्रयास में दीप्ति शर्मा की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठी। दीप्ति ने इसी ओवर में एरिन बर्न्स (12) को बोल्ड किया।

डेथ ओवरों को ध्यान में रखकर रिचा घोष को आठवें नंबर पर उतारा गया लेकिन वह केवल एक रन बनाकर रन आउट हो गई जिससे आरसीबी की रणनीति भी विफल हो गई। आरसीबी ने अंतिम चार ओवरों में केवल 14 रन बनाए और इस बीच पांच विकेट गंवाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Mother Elephant Grieves: मलेशिया में सड़क पार करते समय हाथी के बच्चे की ट्रक से कुचले जाने से मौत, दुखी मां का वीडियो वायरल

Dostana 2: विक्रांत मैसी और लक्ष्य करेंगे लव-ड्रामा 'दोस्ताना' में धमाल, नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

MALW vs QATW, ICC Womens T20 World Cup Asia Qualifier 2025 Live Streaming: महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में क़तर से भिड़ेगी मलेसिया महिला टीम, यहां जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Stock Market Today: सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार में धमाकेदार उछाल, सेंसेक्स 1900 और निफ्टी में 550 अंकों की बढ़त

\