देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला, तीन मार्च हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमपात के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने लोगों को संवेदनशील इलाकों से दूर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने लाहौल और स्पीति में हिमपात, चंबा और कांगड़ा में बादलों की गरज तथा बिजली की चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की जबकि बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

मंडी प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है।

सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना हुआ है।

पिछले सप्ताह की बर्फबारी के बाद सप्ताहांत में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला और अन्य पर्यटन शहरों की ओर रुख किया था।

न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। लाहौल और स्पीति में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से नीचे 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हाल ही में भूस्खलन और बाढ़ के कारण सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं जिनकी बहाली का काम जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)