देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में धोखाधड़ी में वांछित आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में फर्जी ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ के जरिए करोड़ों रुपये की प्रवासी संपत्ति बेचने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को आठ साल बाद श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू, 19 अगस्त जम्मू-कश्मीर में फर्जी ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ के जरिए करोड़ों रुपये की प्रवासी संपत्ति बेचने के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को आठ साल बाद श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने यहां एक बयान में कहा कि जम्मू की आर्थिक अपराध शाखा की एक विशेष टीम ने 2007 में दर्ज एक मामले के सिलसिले में श्रीनगर के गुलाब बाग इलाके के निवासी गुलाम रसूल मीर को गिरफ्तार किया।
एजेंसी ने कहा कि मीर पर रणबीर दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इसमें कहा गया कि मीर को राजस्व अधिकारियों और दो अन्य पक्षों की मिलीभगत से प्रवासी संपत्ति के हस्तांतरण में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया।
मामले में मीर समेत 12 आरोपियों के खिलाफ 23 मार्च 2015 को अदलत में आरोपपत्र दाखिल किया गया था।
बयान में कहा गया है कि अदालत ने फरार मीर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)