देश की खबरें | राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान शुक्रवार को

जयपुर, 25 अगस्त राजस्थान के विश्वविद्यालयों और इनसे संबद्ध सभी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को होगा।

छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए डिजिटल प्रचार के साथ-साथ देसी तरीके भी अपनाए।

जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय और सभी संबद्ध कॉलेज में कई उम्मीदवार बैलगाड़ी पर सवार होकर भी मतदाताओं का समर्थन मांगते दिखे। जयपुर के महारानी कॉलेज में चुनाव प्रचार में नारेबाजी के बीच ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न वेशभूषा में मारवाड़ी गीत गाकर और डांस कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।

छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच है। राजस्थान विश्वविद्यालय मे अध्यक्ष पद के लिये एनएसयूआई से रितु बराला, एबीवीपी से नरेंद्र यादव, निर्दलीय निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रतापभानु मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव मैदान में है।

निहारिका राज्‍य सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं, जो एनएसयूआई की टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं।

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिये नामांकन वाले दिन शक्ति प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में घुसने पर पुलिस बल के प्रयोग के बाद दूसरे दिन एबीवीपी के महासचिव और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने पर नाराज समर्थकों डीएसडब्ल्यू ऑफिस में घुसकर हंगामा किया था। उन्होंने खारिज किये गये नामांकनों पर पुनर्विचार करने की मांग की।

छात्रसंघ चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन की मंगलवार को जांच के दौरान एबीवीपी के दो उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गये थे। देर रात दोनों उम्मीदवारों के नामांकन को वैध मान लिया गया।

राजस्थान विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू (छात्र कल्याण विभाग) की डीन सरिना कालिया ने बृहस्पतिवार को शुक्रवार को होने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिये मतदान केंद्र की सूची जारी की। राजस्थान में छात्रसंघ के लिए मतदान 26 अगस्त को होगा और इसमें करीब 20 हजार छात्र अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)