देश की खबरें | राजस्थान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगे विशेष स्मार्टफोन: दिलावर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान सरकार सरकारी विद्यालयों में छठी से 12वीं कक्षाओं तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन प्रदान करेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जयपुर, 22 नवंबर राजस्थान सरकार सरकारी विद्यालयों में छठी से 12वीं कक्षाओं तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन प्रदान करेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वह कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित 'सरकार आपके द्वार, समस्या समाधान' शिविर को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की 'चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम' के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पैर खराब हैं और जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनको ‘ट्राइसाइकिल’ निशुल्क दी जाती है। उनका कहना था कि अब तक हाथ से चलाने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाती थी लेकिन इस बार बैटरी से चलने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाएगी।
बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि इसी तरह दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को पहली बार राज्य सरकार ब्रेल लिपि वाला विशेष स्मार्ट फोन निशुल्क देगी ताकि उनको अध्ययन में मदद मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिलावर ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की सात विधानसभा सीट के उपचुनाव में से कम से कम पांच सीट पर जीत दर्ज करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सात विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतों की गिनती शनिवार को होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)