देश की खबरें | लखनऊ हवाई अड्डे पर वर्चुअल रीयूनियन रूम स्थापित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए वर्चुअल रीयूनियन रूम (वीआरआर) स्थापित किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
लखनऊ, सात मई लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए वर्चुअल रीयूनियन रूम (वीआरआर) स्थापित किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
हवाईअड्डे के घरेलू टर्मिनल-2 के सुरक्षा होल्ड क्षेत्र में गेट नंबर-1 के पास स्थापित ऑडियो-वीडियो संचार यात्रियों को इन-लाइन बैगेज स्क्रीनिंग (आईएलबीएस) के लिए जाए बिना किसी प्रतिबंधित/निषिद्ध वस्तु के साथ पाए गए सामान को साफ करने में मदद करेगा।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) के प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा, "पहले एक यात्री को अपने चेक-इन सामान की पुष्टि करने के लिए लेवल-4 क्षेत्र में जाना पड़ता था और प्रतिबंधित/प्रतिबंधित वस्तु को हटवाना पड़ता था। अब ऑडियो-वीडियो प्रक्रिया यात्री की सहमति के बाद की जाएगी, जहां उसका सामान सुरक्षित तरीके से खोला जाएगा और प्रतिबंधित/निषिद्ध वस्तु को हटा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सामान ताले में बंद होने की स्थिति में एयरलाइंस का अधिकारी यात्री से चाबियां लेगा, प्रक्रिया को निष्पादित करने के लिए आईएलबीएस में जाएगा, और बाद में यात्री को चाबियां वापस कर देगा। इस प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा।"
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के एक हालिया सर्वेक्षण में यह पाया गया कि देश में हवाई अड्डों से यात्रा करते समय यात्रियों के केबिन और चेक-इन बैगेज में काफी संख्या में प्रतिबंधित या निषिद्ध चीजें पाई जाती हैं।
चेक्ड-इन आईएलबीएस प्रणाली में बरामद सामान्य निषिद्ध चीजों में पावर बैंक, लाइटर, ढीली बैटरी, ई-सिगरेट, सूखा नारियल आदि शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)