खेल की खबरें | विराट कोहली अभ्यास के लिये पहुंचे एमसीजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शुक्रवार को जब अभ्यास के लिये मेलबर्न क्रिकेट मैदान में नहीं गये तो उनके प्रशंसक निराश होकर घर पहुंचे थे।

मेलबर्न, 22 अक्टूबर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शुक्रवार को जब अभ्यास के लिये मेलबर्न क्रिकेट मैदान में नहीं गये तो उनके प्रशंसक निराश होकर घर पहुंचे थे।

लेकिन शनिवार को जब यह स्टार अभ्यास के लिये एमसीजी पहुंचा तो करीब 1000 भारतीय प्रशंसकों के चेहरे खुशी से चमक उठे।

जैसे ही कोहली ट्रेनिंग मैदान पर उतरे, इन प्रशंसकों ने जोर से चिल्लाकर अपनी खुशी जाहिर की।

कोहली ने गार्ड पहने और अपना नेट सत्र शुरू कर दिया।

भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी संख्या में पाकिस्तानी समर्थक भी मौजूद थे, जिसमें से एक ने कुछ मजाकिया छींटाकशी करने का प्रयास किया।

उसने कहा, ‘‘ओ विराट, ओ विराट, जरा बाबर आजम की तरह स्ट्रेट ड्राइव मारके दिखाओ। ’’

वहीं कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों ने एक मिनी स्पीकर लेकर देश के एक बैंड का देशभक्ति गाना ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाना शुरू कर दिया।

सुपरस्टारों की टीम में भुवनेश्वर कुमार को देखना काफी मुश्किल है लेकिन एक ग्रुप ने आशा भोंसले के 1960 के मशहूर गाने ‘परदे में रहने दो’ की तर्ज पर गाते हुए कहा, ‘‘भुवी को खेलने दो, भुवी को ना छुपाओ। ’’

पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत को कुछ लोगों ने घेर लिया जिसमें से कुछ उनके साथ ‘सेल्फी’ खिंचवाना चाहते थे। श्रीकांत यहां मेजबान प्रसारक की क्षेत्रीय (तमिल) कमेंटरी टीम के साथ पहुंचे हैं। श्रीकांत को इन लोगों को बताना पड़ा कि उन्हें एक शो रिकॉर्ड करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\