देश की खबरें | ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव किया, नौ पुलिसकर्मी घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सलूंबर जिले में मंगलवार को नौ पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गये जब कुछ ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया। पुलिस दल ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए एक बकरी चोर को पकड़ने गया था।

जयपुर, 15 अगस्त राजस्थान के सलूंबर जिले में मंगलवार को नौ पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गये जब कुछ ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया। पुलिस दल ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए एक बकरी चोर को पकड़ने गया था।

सेमारी थाने के सहायक उपनिरीक्षक बच्चू लाल ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की।

उन्होंने कहा कि इस बारे में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। वह उन पुलिसकर्मियों में से हैं जिन्हें हमले में चोट लगी है।

घायलों को उपचार के लिए सेमारी के एक अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार घटना जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंटाली गांव की है, जहां पांच चोर बकरी चुराने की फ‍िराक में थे।

ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर इनमें से चार मौके से भागने में सफल रहे, जबकि कमलेश मीना नामक व्यक्ति पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और फिर उसे पंचायत के एक कमरे में बंद कर दिया।

इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे ही उसने आरोपी को हिरासत में लिया, ग्रामीणों ने चारों तरफ से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\