देश की खबरें | विजयवर्गीय के संभावित चुनावी प्रतिद्वंद्वी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके पैर छुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चुनावी तल्खियों को कुछ पलों के लिए परे रखते हुए इंदौर-1 क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने रविवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ अक्टूबर चुनावी तल्खियों को कुछ पलों के लिए परे रखते हुए इंदौर-1 क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने रविवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
भाजपा ने इंदौर-1 सीट से विजयवर्गीय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि मौजूदा विधायक शुक्ला को इस सीट से कांग्रेस के टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों संभावित प्रतिद्वन्द्वी इन दिनों एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।
चश्मदीदों ने बताया कि शहर के गोम्मटगिरि तीर्थ पर जैन समुदाय के सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में विजयवर्गीय और शुक्ला ने भाग लिया। इस दौरान श्रोताओं में बैठे शुक्ला यह कहकर अपने स्थान से उठे कि विजयवर्गीय उनके ‘‘आदरणीय’’ हैं और वह उनके पैर छुएंगे।
शुक्ला ने विजयवर्गीय के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया, तो विजयवर्गीय ने भी अपने संभावित चुनावी प्रतिद्वंद्वी को गले लगाकर राजनीतिक सौजन्य का परिचय दिया।
सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में लोग जाने-अनजाने में की गई गलतियों के लिए एक-दूसरे से माफी मांगते हैं।
जैन समुदाय में इस कार्यक्रम का धार्मिक महत्व होता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)