मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यूक्रेन में फंसे सभी मलयालियों से नोरका रूट्स में पंजीकरण कराने की अपील की

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे सभी मलयालियों से नोरका रूट्स में जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की. नोरका रूट्स राज्य सरकार की अनिवासी केरलवासी कल्याण एजेंसी है.

केरल के CM पिनाराई विजयन (Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 2 मार्च : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे सभी मलयालियों से नोरका रूट्स में जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की. नोरका रूट्स राज्य सरकार की अनिवासी केरलवासी कल्याण एजेंसी है. विजयन ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि रूसी आक्रमण का सामना कर रहे पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से स्वदेश लौटे सभी केरलवासी सुरक्षित रूप से अपने गृहराज्य पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम कम से कम 180 छात्र चार्टर्ड विमान के जरिये दिल्ली से कोच्चि पहुंचेंगे.

विजयन ने ट्वीट किया, “केरल सरकार द्वारा संचालित एयर एशिया इंडिया की चार्टर्ड उड़ान से 180 छात्रों को शाम चार बजे दिल्ली से कोच्चि लाया जाएगा. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यूक्रेन से लौटे सभी केरलवासी स्वस्थ एवं सुरक्षित रूप से अपने गृहराज्य पहुंचें. जिन लोगों ने नोरका रूट्स में अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द ऐसा करें.” यह भी पढ़ें : Bharatpe ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटाया

विजयन ने मंगलवार को यूक्रेन में फंसे केरलवासियों से भारतीय दूतावास की सलाह पर अमल करने का अनुरोध किया, जिसके तहत सभी भारतीयों से किसी भी तरह से कीव (यूक्रेन की राजधानी) को तत्काल छोड़ने का आग्रह किया गया था. यह सलाह कीव के आसपास रूसी और यूक्रेनी सुरक्षाबलों के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच जारी की गई थी. विजयन ने ट्वीट किया था, “अलर्ट : कीव में फंसे सभी केरलवासी इस सलाह पर ध्यान दें और दिए गए निर्देशों के अनुसार सुरक्षित तरीके से शहर छोड़ दें.’’

Share Now

\