देश की खबरें | राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एअर इंडिया विमान हादसे में जान गवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का सोमवार रात राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
अहमदाबाद/राजकोट, 16 जून एअर इंडिया विमान हादसे में जान गवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का सोमवार रात राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
रूपाणी के अंतिम संस्कार से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता को उनके गृहनगर में अंतिम विदाई देने के लिए मार्ग पर हजारों लोग एकत्रित हुए।
रूपाणी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्मशान घाट पर किया गया और दिवंगत नेता के सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।
रूपाणी का पार्थिव शरीर फूलों से सजे वाहन में हवाई अड्डे से उनके घर और फिर श्मशान घाट तक ले जाया गया। यह यात्रा कई किलोमीटर लंबी थी और इस दौरान लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे।
गुजरात सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री की स्मृति में सोमवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)