देश की खबरें | ‘40 में से 40’ की जीत राष्ट्र के नेतृत्व में मददगार होगी : द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन संवैधानिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए देश के नेतृत्व का जिम्मा लेगा।

चेन्नई, पांच जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन संवैधानिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए देश के नेतृत्व का जिम्मा लेगा।

उन्होंने कहा कि ‘40 में से 40’ की जीत राष्ट्र के नेतृत्व में मददगार होगी क्योंकि द्रमुक तथा इसके सहयोगी दलों ने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटें और पुडुचेरी की एक सीट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत से ‘‘निरंकुशता’’ पर लगाम लगी है और अब लोकतंत्र की नयी कोंपलें फूटने लगी हैं।

द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां राम मंदिर का निर्माण हुआ, वहां लोगों ने भाजपा की ‘‘सांप्रदायिक’’ राजनीति को नकार दिया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद पत्र लिखते हुए स्टालिन ने कहा कि जनता ने द्रमुक और सहयोगी दलों को शानदार जीत दिलाई है और कार्यकर्ताओं ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत की है।

समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए द्रमुक प्रमुख ने कहा कि इस सफलता ने भाजपा शासन के ‘‘सत्ता के दुरुपयोग’’ और ‘‘अपमानजनक प्रचार’’ को कड़ा जवाब दिया तथा यह सुनिश्चित किया कि ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ को तमिलनाडु में कोई मौका नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सका, जो पार्टी के लिए एक झटका है और यह दर्शाता है कि लोगों को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर कोई भरोसा नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\