तेलुगु अभिनेता रवि कोंडल राव का 88 साल की उम्र में हुआ निधन

तेलुगु फिल्मों के वयोवृद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि कोंडल राव की मंगलवार को हृदयगति रुकने से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी.

रवि कोंडल (Photo Credits: File Image)

हैदराबाद, 28 जुलाई तेलुगु फिल्मों के वयोवृद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि कोंडल राव (Raavi Kondal Rao) की मंगलवार को हृदयगति रुकने से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी. राव 88 वर्ष के थे और करीब 600 दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़े हुए थे जिनमें मुख्यत: तेलुगु फिल्में शामिल है.

राव का एक बेटा है जबकि उनकी पत्नी और अभिनेत्री राधा कुमारी का वर्ष 2012 में निधन हो गया था. उन्होंने अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1958 में बनी फिल्म सोभा से की थी. फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने अंग्रेजी और तेलुगु अखबारों और साप्ताहिक में संपादक, लेखक और स्तंभकार के तौर पर काम किया.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण सहित विभिन्न हस्तियों ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Share Now

\