देश की खबरें | तबाही देखकर बहुत दुख हुआ: लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग पर प्रीति जिंटा ने कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन शहर में लगी भीषण आग के कारण हुई तबाही देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है।
नयी दिल्ली, 12 जनवरी अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन शहर में लगी भीषण आग के कारण हुई तबाही देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, लॉस एंजिलिस काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने पुष्टि की है कि आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
मंगलवार रात लगी आग में 12,000 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हो गईं, जिनमें घर, अपार्टमेंट व व्यावसायिक इमारतें शामिल हैं।
जिंटा के पति जीन गुडइनफ वित्तीय विश्लेषक हैं और उनके दो बच्चे हैं।
अभिनेत्री ने ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा।
उन्होंने लिखा, ‘‘आसामन से बर्फ की तरह राख गिर रही है। हमारे आसपास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूं। भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं।’’
अभिनेत्री ने अग्निशमन विभाग और दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इस आग में अपना सबकुछ खो चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा...।’’
अमेरिकी मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, इस सबसे बड़ी आग के लगने का कोई कारण पता नहीं चला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)