वाहन डीलर लॉकडाउन की बढ़ी अवधि का कड़ाई के साथ पालन करने को तैयार: फाडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह देश के नाम संबोधन में सार्वजनिक पाबंदी को 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

जमात

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को कहा कि उसके सभी 15,000 से अधिक सदस्य तीन मई तक बढ़ाई गये लॉकडाउन (बंद) का कड़ाई से पालन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह देश के नाम संबोधन में सार्वजनिक पाबंदी को 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने बयान में कहा कि वाहन डीलरों की पूरी बिरादरी सार्वजनिक पाबंदी के समर्थन में है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के नागरिकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे ऊपर है। इसलिए कानून सम्मत और जिम्मेदार संगठन होने के नाते हम इस सार्वजनिक पाबंदी की बढ़ी अवधि का कड़ाई से पालन करेंगे।’’

काले ने कहा कि वाहन उद्योग को तीन मई के बाद देश के इस सार्वजनिक आवाजाही पर रोक से बाहर आने और कारोबार फिर शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि अनिवार्य वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति कर रहे सभी वाहनों की सर्विस का काम सभी डीलर 24 घंटे कर रहे हैं। यह पिछली लॉकडाउन अवधि की तरह ही आगे भी जारी रहेगा।

काले ने कहा, ‘‘फाडा को कारोबारी समुदाय के लिए सरकार की तरफ से निकट भविष्य में वित्तीय पैकेज दिये जाने की उम्मीद है। हमें भरोसा है कि सरकार वाहन डीलरों की मांग पर विचार करेगी।"

फाडा ने तत्काल वित्तीय मदद के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\