खेल की खबरें | कोरिया में वीर अहलावत पांचवें, भुल्लर 12वें स्थान पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. फॉर्म में चल रहे भारतीय गोल्फर वीर अहलावत शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय सीरीज कोरिया गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में पहुंच गए।
जेजू आईलैंड (दक्षिण कोरिया), 19 अगस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय गोल्फर वीर अहलावत शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय सीरीज कोरिया गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में पहुंच गए।
पिछले हफ्ते सिंगापुर में संयुक्त 12वें स्थान पर रहे अहलावत ने दूसरे दौर में आठ बर्डी और तीन बोगी से पांच अंडर-66 का स्कोर बनाया। उन्होंने पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाया था।
अहलावत कुल छह अंडर के स्कोर से संयुक्त पांचवें स्थान पर चल रहे हैं। वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे कोरिया के बायो किम (63) और तेइहूक ओके (64) से चार शॉट पीछे हैं।
गगतन भुल्लर दूसरे दौर में छह अंडर-65 के स्कोर से कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।
पहले दौर में 68 का स्कोर बनाने वाले एसएसपी चौरसिया दूसरे दौर में एक अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 16वें स्थान पर हैं। राशिद खान (70 और 71) और शिव कपूर (68 और 74) भी कट हासिल करने में सफल रहे।
भारतीय खिलाड़ियों में अजितेष संधू (72और 73), राहिल गंगजी (73 और 73), विराज मादप्पा (70 और 78), हनी बैसोया (71 और 77), एस चिकारंगप्पा (72 और 79) और ज्योति रंधावा (70 और 79) कट से चूक गए।
सुधीर पंत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)