जरुरी जानकारी | वेदांतु ने विज्ञान, गणित के सवालों का जवाब देने वाले मंच इंस्टासोल्व का अधिग्रहण किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी वेदांतु ने सोमवार को कहा कि उसने कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के विज्ञान, गणित के साथ आईआईटीजेईई और एनईईटी से जुड़े सवालों के समाधान देने वाले ऐप इंस्टासोल्व का पूर्ण रूप से अधिग्रहण कर लिया है।
नयी दिल्ली, 22 फरवरी शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी वेदांतु ने सोमवार को कहा कि उसने कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों के विज्ञान, गणित के साथ आईआईटीजेईई और एनईईटी से जुड़े सवालों के समाधान देने वाले ऐप इंस्टासोल्व का पूर्ण रूप से अधिग्रहण कर लिया है।
हालांकि, शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
इससे पहले, वेदांतु ने इंस्टासोल्व में 20 लाख डॉलर का वित्त पोषण किया था।
वेदांतु के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक वामसी कृष्ण ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल हमने विज्ञान और गणित के संदेह को दूर करने वाला ऐप इंस्टासोल्व में रणनीतिक निवेश का निर्णय किया था। यह ऑनलाइन शिक्षा के लिये एक महत्वपूर्ण पहलू है। इंस्टासोल्व में काफी संभावनाएं हैं....।’’
संदेह यानी उलझे सवालों के जवाब खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिये वेदांतु का शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी में यह पहला अधिग्रहण है। इस ऐप में सवालों का जवाब शिक्षक चैट (बातचीत) प्रारूप में देते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)