उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की सलाह दी
गत शुक्रवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने से कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है।
देहरादून, 18 अप्रैल उत्तराखंड में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को 21 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं नियमित करने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े।
गत शुक्रवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने से कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है।
आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी कॉलेज, राज्य में स्थित विश्वविद्यालय तथा उनसे संबद्ध कॉलेज 21 अप्रैल से एक समयसारिणी के अनुसार नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करें।
इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं स्काइप, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, जूम आदि के इस्तेमाल से आयोजित की जा सकती हैं और उनकी रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य तथा संबंधित प्रोफेसर समयसारिणी एसएमएस या व्हाइट्सएप संदेशों के जरिए छात्रों के साथ साझा कर सकते हैं।
नोट्स तथा अन्य सामग्री व्हाट्सएप, ई-मेल, संस्थान की वेबसाइट, यूट्यूब आदि पर अपलोड कर छात्रों के साथ साझा की जा सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)