देश की खबरें | उत्तराखंड : आईटीडीए के सर्वर पर साइबर हमला, हैकर ने मांगी फिरौती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड पुलिस ने राज्य सरकार की सूचना प्रोद्यौगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के सर्वर पर साइबर हमला कर फिरौती मांगने के आरोप में एक अज्ञात हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
देहरादून, नौ अक्टूबर उत्तराखंड पुलिस ने राज्य सरकार की सूचना प्रोद्यौगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के सर्वर पर साइबर हमला कर फिरौती मांगने के आरोप में एक अज्ञात हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि घटना के संबंध में देहरादून स्थित साइबर अपराध पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4)(फिरौती मांगने) और सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अज्ञात हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हालांकि, भरणे ने बताया कि इस साइबर हमले में डेटा का कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि प्रभावित सरकारी वेबसाइट को आईटी विशेषज्ञों ने जल्दी ही बहाल कर दिया। उन्होंने कहा कि साइबर हमले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने के आदेश भी दिए गए हैं।
भरणे ने बताया कि इस हमले के बारे में दो अक्टूबर की दोपहर को उस समय पता चला, जब एक तकनीकी टीम अपराध और अपराध ट्रेकिंग नेटवर्क एवं प्रणाली (सीसीटीएनएस) से संबंधित शिकायतों का निस्तारण कर रही थी।
भरणे के मुताबिक, जब आईटीडीए को इस बारे में सूचित किया गया, तो हैकिंग से संबंधित एक संदेश उसके सर्वर के हरेक फोल्डर में दिखने लगा, जिसमें आरोपी ने उससे संपर्क करने के लिए ईमेल आईडी दे रखी थी और फिरौती के भुगतान के बाद डेटा सुरक्षित उपलब्ध कराने की बात कही थी।
भरणे ने बताया कि विशेष कार्यबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर जाकर विभिन्न डिजिटल लॉग, साक्ष्य संरक्षण प्रणाली और वायरस युक्त फाइल को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।
भरणे ने बताया कि सर्वर में वायरस आने के तकनीकी कारणों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 14सी, एनआईए, सीईआरटी-इन और एनसीआईआईपीसी जैसी केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में सहयोग कर रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)