देश की खबरें | उत्तराखंड कांग्रेस बेरोजगारी, मंहगाई जैसे मुददों पर जनता का आशीर्वाद लेगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाएगी तथा बेरोजगारी और अभूतपूर्व महंगाई जैसे रोजमर्रा के मुददों पर उसका आशीर्वाद लेगी ।
ऋषिकेश, पांच अगस्त कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाएगी तथा बेरोजगारी और अभूतपूर्व महंगाई जैसे रोजमर्रा के मुददों पर उसका आशीर्वाद लेगी ।
विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए यहां चल रहे प्रदेश कांग्रेस के तीन दिवसीय 'चिंतन शिविर' का बृहस्पतिवार को समापन हो गया । पिछले माह गणेश गोदियाल के प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी संगठन की यह पहली बैठक थी जिसमें पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया ।
बैठक की समाप्ति के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर गठित कांग्रेस की सभी समितियों की कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतिकरण का पहला दौर पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, मजदूरों, जवानों, नौजवानों एवं महिलाओं से जुडे जनहित के मामलों पर जनता से आशीर्वाद लेगी ।
रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर भूमि कानूनों को शिथिल करने तथा बाहरी लोगों को जमीन खरीदने में मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि यह उत्तराखंड की पहचान के लिए गंभीर खतरा है ।
नारायण दत्त तिवारी सरकार में लागू भूमि कानूनों को सख्त बताते हुए रावत ने कहा कि चुनावों में अगर कांग्रेस को आशीर्वाद मिला तो वह जन, जंगल और जमीन को बचायेगी व उत्तराखंडियत की रक्षा करेगी।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की भ्रष्टाचार के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' के दावे को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए भी लोकपाल बिल को पास कराया लेकिन भाजपा ने उसे विधानसभा की प्रवर समिति को दे दिया जो अभी तक अनिर्णीत पडा है ।
सं दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)