देश की खबरें | विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष माहरा बेहोश हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ मामूली हाथापाई में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का सिर जमीन से लग गया, जिससे वह बेहोश हो गए।
देहरादून, 18 दिसंबर उत्तराखंड में बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ मामूली हाथापाई में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का सिर जमीन से लग गया, जिससे वह बेहोश हो गए।
प्रदर्शन के बाद माहरा ने कहा, ''पुलिस के साथ हाथापाई के दौरान मैं गिर गया, जिससे थोड़े समय के लिए मैं बेहोश हो गया।''
हालांकि, एक वीडियो में दिख रहा है कि बाद में मीडिया से बातचीत करते समय माहरा को सांस लेने में थोड़ी समस्या हो रही थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं।
माहरा ने कहा, ''चिंता वाली कोई बात नहीं है। अब मैं ठीक हूं।''
कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहां 'राजभवन कूच' का आयोजन किया था।
प्रदर्शन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई नेता शामिल हुए।
माहरा ने आरोप लगाया कि मणिपुर 'जल रहा है', इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां नहीं जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अदाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के लिए भी प्रधानमंत्री की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अदाणी के खिलाफ अमेरिका में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)