गोपेश्वर, पांच सितंबर उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने केंद्र से उड़ान योजना के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र के शहरों- गोपेश्वर, जोशीमठ, रामनगर, लैंसडाउन और पौड़ी नगरों को भी हवाई मार्ग संपर्क से जोड़ने का अनुरोध किया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही पहाड़ों से पलायन कम हो सके।
बलूनी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू को लिखे एक पत्र में चमोली जिले के गौचर में बनी हवाई पट्टी को उन्नत बनाने की भी मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा, ''रामनगर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है। रामनगर को हवाई मार्ग संपर्क से जोड़ने से पर्यटन क्षेत्र को बहुत बढ़ावा मिलेगा।''
बलूनी ने पौड़ी के संबंध में कहा कि पौड़ी का जिला मुख्यालय होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक स्थान है । उन्होंने कहा कि देहरादून और पौड़ी के बीच हवाई मार्ग संपर्क होना समय की मांग है।
उन्होंने कहा कि लैंसडाउन एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के साथ-साथ गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय भी है और इसलिए इसे भी हवाई मार्ग संपर्क से जोड़ा जाना चाहिए ।
गोपेश्वर और ज्योतिर्मठ के लिए भी हवाई मार्ग संपर्क की वकालत करते हुए बलूनी ने कहा कि ये दोनों दूरस्थ नगर चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट स्थित होने के कारण सामरिक महत्व के हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि उत्तराखंड के इन शहरों को उड़ान योजना से जोड़ने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पलायन की समस्या का भी समाधान होगा।
ज्योतिर्मठ के पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बलूनी के प्रयासों के लिए उनका आभार जताया और कहा कि इससे आम जन के साथ तीर्थयात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY