देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: महाकुम्भ में 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर सकेंगे पर्यटक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुम्भ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकाप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
महाकुम्भ नगर, 12 जनवरी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुम्भ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकाप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
पहले यह किराया 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकाप्टर की सवारी सात से आठ मिनट की होगी और 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से इसे शुरू किया जायेगा।
हेलीकाप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।
यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने की तैयारी में है, जिसके लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)