देश की खबरें | उप्र : बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन युवकों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रोडवेज की एक अनुबंधित बस और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बलिया, 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रोडवेज की एक अनुबंधित बस और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना नगरा थाना क्षेत्र के बछईपुर गांव में नगरा-गड़वार राजमार्ग पर हुई।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए रत्नेश राजभर (22 वर्ष), अजेश राजभर (20) और ओम बहादुर राजभर (23) को पुलिस ने तत्काल नगरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तीनों घायलों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपाधीक्षक कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने बस चालक दिनेश चौहान को हिरासत में ले लिया और बस को भी जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बस चालक दिनेश चौहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\