Uttar Pradesh Shocker : बाराबंकी में बेख़ौफ़ हत्यारों ने प्रापर्टी डीलर की बेरहमी से गला रेतकर की हत्या

पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर लखनऊ का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि घटना बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात की है.

Uttar Pradesh Shocker : बाराबंकी में बेख़ौफ़ हत्यारों ने प्रापर्टी डीलर की बेरहमी से गला रेतकर की हत्या
(Photo Credit : X)

लखनऊ, 3 नवम्बर: पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर लखनऊ का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि घटना बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात की है. पुलिस के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र में स्थित किसान पथ पर हबीबपुर गांव के निकट एक कार के पास व्यक्ति के घायल स्थिति में पड़े होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान लखनऊ के अलीगंज के रहने वाले 38 वर्षीय अतुल पांडेय के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल की जांच की. पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने हत्या की जांच के लिए निगरानी सहित कई टीमों को लगाया है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

PAKC vs SAC WCL 2025 Match Scorecard: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 31 रन से हराया, उमर अमीन चमके, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

26 July 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय, जाने आज आपकी किस्मत में क्या लिखा है

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

West Indies vs Australia, 3rd T20I Match 2025 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 मुकाबला, एक क्लिक पर देखें लाइव स्कोरकार्ड

\