देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : कन्नौज दुष्कर्म मामले में केस डायरी जमा करने में विफल रही पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में सुनवाई के दौरान पुलिस ‘केस डायरी’ पेश करने में विफल रही, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी।
कन्नौज, 14 अगस्त उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में सुनवाई के दौरान पुलिस ‘केस डायरी’ पेश करने में विफल रही, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी।
शुरू में इस मामले को आरोपी नवाब सिंह यादव द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था लेकिन मंगलवार शाम को पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच के नतीजों का हवाला देते हुए मुकदमे में दुष्कर्म का आरोप भी जोड़ दिया।
आरोपी के वकील राकेश तिवारी ने बताया कि मामला यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) न्यायाधीश अलका यादव की अदालत में सूचीबद्ध था।
सुनवाई के दौरान पुलिस ने ‘केस डायरी’ पेश नहीं की और तारीख बढ़ाने के लिए अदालत में एक अर्जी दी, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 अगस्त निर्धारित कर दी गयी।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मामले के आरोपी नवाब सिंह यादव को समाजवादी पार्टी (सपा) का नेता बता रही है। वहीं सपा ने इस आरोप से इनकार किया है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को कन्नौज में उसके कॉलेज से सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया था। लड़की कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए रविवार रात यादव से मिलने अपनी बुआ के साथ कॉलेज पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया था कि पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव मामले में पीड़िता लड़की की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध की संबंधित धाराओं के तहत आरोप जोड़े गए हैं।
उन्होंने बताया, “लड़की ने जिलाधिकारी के समक्ष अपने बयान में भी दुष्कर्म की घटना की पुष्टि की है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)